देवउठनी पर्व से होगा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुभारंभ, कृषि मंत्री चौबे ने किया ऐलान
देवउठनी पर्व से होगा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुभारंभ, कृषि मंत्री चौबे ने किया ऐलान

रायपुर। मंत्री रविंद्र चौबे आज छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार के अवसर पर बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के ग्राम राखी में 70.86 लाख रूपए की लागत वाले विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम का सम्बोधन किया।

सम्बोधन के दौरान कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का प्रदेशव्यापी शुभारंभ इसी वित्तीय वर्ष में देवउठनी पर्व के मौके पर होगा।

यह भी देखें:- गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में 7.86 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर, अब तक 98 करोड़ से ज्यादा की गई गोबर खरीदी

इस योजना के तहत ग्रामीण अंचल के ऐसे परिवारों को 6000 रूपए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे, जिनके पास खेती की जमीन नहीं है और वे मनरेगा या कृषि मजदूरी से जुड़े है। धोबी, नाई, लोहार और पुजारी को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

साथ ही मंत्री चौबे ने कहा कि भूपेश सरकार की सराहना करते हुए कहा भूपेश सरकार सही मायने में किसानों, मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के बाद अब मजदूरों के हित के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की जा रही है। यह योजना राज्य में कार्तिक एकादशी देवउठनी पर्व से शुरू होगी।

प्रदेश सरकार ने योजना के लिए अनुपूरक बजट में 200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। इस योजना से राज्य के 12 से 15 लाख भूमिहीन परिवार लाभान्वित होंगे।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये सभी रहे उपस्थित

इस अवसर पर कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन ने किसानों एवं ग्रामीणों को हरेली पर्व की बधाई और शुभकानाएं दी। कार्यक्रम में सर्वश्री बंशी पटेल, संतोष वर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष साजा सीमा भुनेश्वर चंद्राकर, सरपंच ईश्वरी चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net