स्वतंत्रता सेनानी और शहीद दिवस मनाएगी कांग्रेस, 14-15 अगस्त को होंगे विविध आयोजन
स्वतंत्रता सेनानी और शहीद दिवस मनाएगी कांग्रेस, 14-15 अगस्त को होंगे विविध आयोजन

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लाक कांग्रेस कमेटी को जारी निर्देश में कहा है कि इस 15 अगस्त को ही, नहीं बल्कि आने वाले पूरे वर्ष हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो एवं विचारों के साथ-साथ उन लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान के प्रति अपने आप को पुनः समर्पित करना है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 14 एवं 15 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सम्मान दिवस जिला स्तर पर 14 अगस्त, स्वतंत्रता मार्च जिला एवं ब्लाक स्तर 15 अगस्त और स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुये सोशल मीडिया अभियान 15 अगस्त को चलाया जायेगा।

सभी जिलों में होंगे समारोह

प्रदेश के समस्त जिलों में 14 अगस्त 2021 की शाम को स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित व गौरवान्वित किये जाने हेतु समारोह का आयोजन किया जाना है। सभी जिलों में ऐसे स्थान का चयन किया जायेगा, जहां स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कोई महत्वपूर्ण घटना हुयी हो या फिर कोई स्वतंत्रता सेनानी वहां पर निवासरत रहें।

इसी तरह प्रदेश के समस्त जिला, ब्लाक मुख्यालयों में 15 अगस्त की सुबह 7 से 9 बजे के बीच स्वतंत्रता मार्च का आयोजन किया जाना है, इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दिया जाना है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम के संदेश का वाचन किया जायेगा।

15 अगस्त को ही प्रदेश के समस्त जिला, शहर, नगर, ब्लाक कांग्रेस कमेटियों सहित कांग्रेसजन स्वतंत्रता आंदोलन की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुये 2 मिनट का वीडियो क्लिप तैयार करेंगे, और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से इसे प्रसारित किया जायेगा।

इन कार्यक्रमों के दौरान कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु आवश्यक सोशल डिस्टेंसिग व जारी प्राशसनिक गाईडलाईन का पूर्णतः पालन करने के निर्देश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जारी किये गये है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net