दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला में आज आदिवासी दिवस पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तेलम टेटम गांव का है। मृतकों की पहचान कोसा (35 वर्ष), दसई कवासी (16 वर्ष), दिनेश मरकाम (9 वर्ष) और फूफे कवासी (40 वर्ष) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर कटेकल्याण की ओर आदिवासी दिवस मनाने जा रहे थे, तभी टेटम और तेलम गांव के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेतनुमा डबरी में पलट गई। ट्रैक्टर में कुल 23 लोग सवार थे। हादसा इतना भयावह था कि ग्रामीण ट्रैक्टर के नीचे दब गए। जिससे 4 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में नाबालिग भी शामिल हैं।
सीएम बघेल ने की मृतकों के परिजन को 4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना से हुए 4 ग्रामीणों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को स्वच्छेनुदान मद से चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा है।
यह सहायता राशि शासन की ओर से सड़क दुर्घटना में दी जाने वाली सहायता राशि के अतिरिक्त होगी। मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना में घायल सभी व्यक्तियों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…