रायपुर। शहर की शराब दुकानों में काम करने वाले सेल्समैन की नौकरी पर अक्सर तलवार लटकी रहती है। एक तरफ ओवर रेटिंग के लिए उनपर फिल्ड अफसर और कंपनी वालों का दबाव बना रहता है तो वहीं ओवर रेटिंग करते पकड़े जाने पर शराब दुकान के जीएम से मार खाना पड़ता है और फिर सेल्समैन को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाता है।

हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक सेल्समैन को दबाव के चलते ओवर रेटिंग किए जाने पर दुकान के जीएम ने हाथ और फिर लात से मारते हुए दुकान से बाहर का रास्ता दिखाया है। टीआरपी न्यूज के पास इस घटना का वीडियो भी है। यह वीडियो राज टॉकिज के पास स्थित एक दुकान का है।
देखें जीएम की दबंगई… किस तरह उसने एक सेल्समैन को मारते हुए दुकान से बाहर निकाला
जीएम की दबंगई… सेल्समैन को पहले हाथ से फिर लात मारते हुए शराब दुकान से बाहर निकाला #Raipur #Chhattisgarh #matter pic.twitter.com/4tCQ8kxWy0
— The Rural Press (@theruralpress) August 11, 2021
टीआरपी को मिले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक सेल्समैन को तीन लोग जिनमें एक दुकान का जीएम विवेक रॉय है उनके साथ पवन गायकवाड़ और हेमंत वैष्णव भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि ओवर रेटिंग करने का दबाव कमिशन खाने के चक्कर में फिल्ड ऑफिसर द्वारा डाला जाता है। सेल्समैन को अपनी नौकरी बचानी होती है इस वजह से वह दबाव में आकर इस तरह का कदम उठाते हैं।
नहीं होती सुनवाई
नाम न छापने की शर्त पर एक सेल्समैन ने टीआरपी को जानकारी दी कि। उन्हें न चाहते हुए भी ओवर रेटिंग करना पड़ता है। उनपर फिल्ड अफसर लगातार दबाव डालते हैं। एक फिल्ड अफसर के पास 4 से 5 दुकानों की जिम्मेदारी होती है। उन्हें कमिशन खाना होता है। वहीं दुकान के जीएम को भी इसकी जानकारी होती है अमुमन शहर के कई दुकानों में होती है। मगर जब सेल्समैन ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो वो नौकरी से तो जाते ही है उनके अक्सर मारपीट भी की जाती है। मगर उनपर पुलिस में शिकायत न करने का दबाव भी बनाया जाता है।
एटूजेड कंपनी का है जीएम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शराब दुकान में काम करने वाला जीएम एटूजेड प्लेसमेंट एजेंसी का है। इससे पहले भी टीआरपी ने इस एजेंसी के खिलाफ कई बार मामले प्रकाशित किए हैं।