रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। इसी बीच आज गुरुवार कोवैक्सीन के 7 बॉक्स रायपुर पहुंचे हैं।

बता दे इस बात की जानकारी रायपुर एयरपोर्ट ने ट्वीट कर के दी है। गौरतलब है की हैदराबाद से रायपुर फ्लाइट 6 ई-938 से कोवैक्सीन आई है।
'May all be free from disease'.
On 12.08.2021 #RaipurAirport received #COVID19VACCINE containing 07 boxes with total weight of 196kgs by 6E-938.
The movements is conducted smoothly by our frontline heroes. #दवाई_भी_कड़ाई_भी@AAI_Official @aairhqer pic.twitter.com/VCwBBjVXrn— Raipur Airport (@aairprairport) August 12, 2021
बता दें कि 2 दिन पहले 5 बॉक्स में 25 हजार कोवैक्सीन प्रदेश को मिली थी। इसी तरह 1 लाख डोज कोविशील्ड के प्राप्त हुए थे। इस वैक्सीन के पहुंचने के बाद ही टीकाकरण अभियान को फिर से गति मिली थी। स्टॉक की कमी व वैक्सीन खत्म होने के कारण जिलों टीकाकरण नहीं हो पा रहा था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर….