पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा जल्द हो सकते हैं भाजपा में शामिल!

रायपुर। सत्ता के गलियारे से ताजा खबर आ रही है कि पूर्व आईएएस अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि पूर्व आईएएस का भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि इस बारे में फिलहाल पूर्व आईएएस से किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गणेश शंकर मिश्रा पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। वे सितम्बर 2018 में रिटायर हुए थे। रिटारमेंट के बाद पिछली सरकार ने इन्हें अक्टूबर 2018 में सहकारिता निर्वाचन आयोग का आयुक्त बना दिया था। मिश्रा भाजपा सरकार में सत्ता के चहेते नौकरशाह माने जाते थे।

ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन में आयोजित एक समारोह में रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर और वर्तमान में राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त गणेश शंकर मिश्रा को एक्सीलेंस इन सोशल वर्क लीडरशिप कैटेगिरी में भारत सम्मान अवॉर्ड से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें बाल विवाह उन्मूलन के लिए सराहनीय कार्य और सेंट्रल इंडिया में स्वच्छता अभियान की शुुरुआत करने के लिए दिया गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.