India Vs England : टीम इंडिया 364 रन पर ऑलआउट, दूसरे दिन 88 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए

खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया पहली पारी में 364 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड के ओपनर्स रोरी बर्न्स और डॉम सिबली क्रीज पर हैं।

भारत ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया। मगर 88 रन बनाने में ही 7 विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 129 रनों की पारी खेली। जेम्स एंडरसन ने इस टेस्ट 5 विकेट लिए। इसके अलावा ओली रॉबिन्सन को 2, मोइन अली और मार्क वुड को 1-1 विकेट मिला।

भारत ने पहले सेशन में गंवाए 4 विकेट 

भारत ने 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सेशन में लंच तक 70 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। लोकेश राहुल 129 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रहाणे भी 1 रन बनाकर आउट हुए।

उनका खराब फॉर्म जारी है। पिछले 9 टेस्ट में रहाणे सिर्फ 269 रन बना सके हैं। इसमें सिर्फ 1 फिफ्टी शामिल है। वहीं ऋषभ पंत (37 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। मोहम्मद शमी शून्य पर पवेलियन लौटे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.