रायपुर। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर की शूटिंग जारी है वही इस फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म फाइटर को लेकर काफी चर्चा में हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने इस फिल्म को साल 2023 में 26 जनवरी के मौके पर लाने का फैसला किया है। यानि कि इस फिल्म के लिए दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें :- RAIPUR CRIME NEWS : पति के साथ काम की तलाश में आई पत्नी से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार
दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और ऋतिक रोशन ‘बैग बैग’ और ‘वॉर’ में एक साथ काम कर चुके हैं, यह उनकी तीसरी फिल्म है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही तहलका मचा दिया और ताबड़तोड़ कमाई की थी। ऐसे में फिल्म निर्माताओं द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि ये फिल्म भी सुपरहिट साबित होगी।
HRITHIK – DEEPIKA'S 'FIGHTER' TO RELEASE ON REPUBLIC DAY 2023… #Fighter – starring #HrithikRoshan and #DeepikaPadukone – to release on 26 Jan 2023… Directed by #SiddharthAnand… Produced by Ajit Andhare [#Viacom18Studios], Mamta Anand, Ramon Chibb, Anku Pande. #RepublicDay pic.twitter.com/n4ThqI5d53
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 13, 2021
दीपिका पादुकोण ने फिल्म को लेकर लिखा ये
सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन के जन्मदिन 10 जनवरी 2021 को फाइटर फिल्म का ऐलान किया था। वहीं ऋतिक रोशन ने एक मोशन पोस्टर के साथ फिल्म फाइटर की घोषणा की था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा था ‘सपने वाकई सच होते हैं’। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऋतिक के साथ काम करने को लेकर दीपिका कितनी एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें :- राज्यसभा सांसद फूलो देवी का बड़ा बयान- पुरुष सांसदों ने मुझे धक्का मारा, जिससे मेरी पसली में चोट आई
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर की शूटिंग भारत के अलावा अन्य देशों में भी की जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 250 करोड़ के भारी बजट के साथ बनाई जा रही है। वहीं फिल्म निर्माता इसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर….