रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन थाने में एक डॉक्टर ने मनेन्द्रगढ़ की एक महिला पर बलैकमेलिंग कर 05 लाख रूपये मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में FIR दर्ज होने के बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया है।

सिविल लाइन थाने से मिली जानकारी के मुताबिक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शंभुनाथ बनर्जी वर्मा ने मनेन्द्रगढ़ में रहने वाली निकहत परवीन पर आरोप लगाया है कि इस महिला ने उन्हें वाट्सअप पर मैसेज कर ब्लैकमेल किया और 5 लाख रुपए की मांग की. पैसे न देने के एवज में किसी मामले में फंसाने की धमकी और मीडिया तक पहुंचने की भी धमकी डॉक्टर को दी. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और महिला को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस फ़िलहाल इस मामले में पूछताछ कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना की असली वजह क्या है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर….