Pegasus Case : निगरानी समिति बनाएगी केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट से 10 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने का मिला आदेश
Pegasus Case : निगरानी समिति बनाएगी केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट से 10 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने का मिला आदेश

नई दिल्ली। पेगासस मामले में आज फिर सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र सरकार ने हलफनामा दायर किया और कहा कि मामले की जांच के लिए वह विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाएगी। वहीं, कोर्ट ने चयन समितियों की सिफारिशों के बावजूद ट्रिब्यूनल में नियुक्ति के लिए 10 दिन का समय दिया। साथ ही कोर्ट ने कहा कि दस दिन के भीतर सरकार इस दिशा में कितना आगे बढ़ी है,उस सभी की रिपोर्ट सौंपे।

केंद्र ने याचिकाकर्ताओं की ओर से पेगासस को लेकर सरकार पर लगाए आरोपों को निराधार बताया। याचिका में कहा गया कि पत्रकारों, नेताओं, स्टाफ की स्पाइवेयर से जासूसी का दावा अनुमानों पर आधारित है। इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन मिनिस्ट्री के एडिशनल सेक्रेटरी ने दो पन्नों का एफिडेविट दायर किया है। इसमें कहा है कि इस मामले में फैलाई गई गलत धारणाओं को दूर करने के लिए जांच कराने का फैसला हुआ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.