अफगानिस्तान : काबुल से भारतीय राजदूत समेत 120 लोगों को लेकर जामनगर पहुंचा वायुसेना का C-17 विमान
अफगानिस्तान : काबुल से भारतीय राजदूत समेत 120 लोगों को लेकर जामनगर पहुंचा वायुसेना का C-17 विमान

नेशनल डेस्क। अफगानिस्तान में बेकाबू होती स्थिति के बाद भारत ने अपने नागरिकों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार सुबह वहां स्थित 120 भारतीयों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है।

अहम बात ये है कि भारतीय राजदूत रूद्रेंद्र टंडन भी अब भारत वापस लाए गए हैं, ये विमान भारत के जामनगर में लैंड हुआ।

वहीं इसी बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यह फैसला किया गया है कि काबुल में भारत के राजदूत और उनके भारतीय कर्मियों को मौजूदा हालात के मद्देनजर तत्काल देश वापस लाया जाएगा।

बता दें सोमवार को भी भारतीय वायुसेना का c-17 विमान कुछ कर्मियों को लेकर भारत लौटा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.