सेंसेक्स पहली बार 56 हजार अंक के पार, शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ बढ़त बरकरार

मुंबई/नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ बढ़त का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। कारोबार के आगाज के साथ ही सेंसेक्स 56 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया। ये पहली बार है जब सेंसेक्स ने इस लेवल को टच किया है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 17 हजारी बनने के करीब आ रहा है। हालांकि, अब भी करीब 250 अंकों की दूरी है।

सबसे ज्यादा तेजी एचडीएफसी बैंक के शेयर में रही। बैंक का शेयर भाव 3 फीसदी तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक पर नए क्रेडिट कार्डों की बिक्री पर लगाई रोक को हटा लिया है। इसका फायदा शेयर भाव में दिख रहा है।

आपको बता दें कि करीब आठ महीने पहले केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी बैंक को क्रेडिट कार्ड बेचने से प्रतिबंधित कर दिया था। इस प्रतिबंध से बैंक के मौजूदा क्रेडिट कार्ड ग्राहक प्रभावित नहीं हुए थे। जून तक बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 1.48 करोड़ थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर