कोरिया। मनेन्द्रगढ़ जिले की घोषणा के बाद जहां एक ओर संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने विभाजन का विरोध किया है, तो दूसरी ओर विधायक गुलाब कमरो ने साफ कह दिया है कि जिला बनने में कोई व्यवधान डालेगा तो मैं बर्दास्त नही करूँगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिले को विभाजित कर मनेन्द्रगढ़ को अलग जिला बनाये जाने की घोषणा की है। इससे जहां एक ओर मनेन्द्रगढ़ के लोगों के बीच ख़ुशी का माहौल है तो दूसरी ओर कांग्रेस विधायक अंबिका सिंहदेव ने यह कहकर विभाजन का विरोध कर दिया कि जब तक जिले का सही तरीके से विभाजन नहीं होगा वे किसी भी मंच पर नहीं खड़ी होंगी।
विधायक गुलाब कमरो की खरी-खरी
अब कांग्रेस के दूसरे विधायक गुलाब कमरो का इस मामले में बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सामंतवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि 1998 में हमारे साथ जो अन्याय हुआ वो अब नही होने दूंगा। हमारे अधिकारों को छीनने की बात होगी तो मैं विरोध करूँगा। 98 में किनके कारण जिला कहां बन गया, यह सब जानते हैं। उन्होंने संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सोच गलत है। वे 38 साल के बाद अगर मनेन्द्रगढ़ को जिला मिलने पर विरोध कर रही हैं तो यह गलत है। जिला बनने में कोई व्यवधान डालेगा तो मैं बर्दास्त नही करूँगा, मैं दबने वाला नही हूं, न पहले दबा था न अब दबूंगा।
जिले के भाजपा नेता ने की थी ये घोषणा..!
बता दें कि मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी. यहां के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की 1100 दीयों से आरती करने की भी घोषणा की थी. वहीं अब कांग्रेस के विधायक ही एक दूजे के खिलाफ हैं. ऐसे में मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…