एक और भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, अब अमेरिका में खेलेंगे क्रिकेट
एक और भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, अब अमेरिका में खेलेंगे क्रिकेट

नई दिल्ली। भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद के बाद अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रिषभ पंत, इशांत शर्मा और शिखर धवन के साथ दिल्ली की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मनन शर्मा ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अजय शर्मा के बेटे मनन अब अमेरिका के कैलिफोर्निया जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि ये खिलाड़ी भी अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते नजर आ सकता है। 30 साल के मनन शर्मा ने 35 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। वे 2010 की अंडर-19 टीम इंडिया का हिस्सा थे।

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने नियम बनाए हुए हैं कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी तब तक किसी विदेशी लीग या फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नहीं खेल सकता, जब तक कि लो भारतीय क्रिकेट से संन्यास न ले ले। ऐसा ही कुछ युवराज सिंह के साथ हुआ था, जिनको टी10 लीग में खेलने की वजह से संन्यास लेना पड़ा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net