पुणे। वर्षों से ध्वस्त हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस व यातायात विभाग की कार्रवाई जारी है। लेकिन इसी बीच ट्रैफिक पुलिस की जानलेवा कार्रवाई वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

दरअसल पुणे के नाना पेठ इलाके में सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को सवार के साथ ट्रैफिक डिपार्टमेंट के लोग उठा कर कर ले गए। यह घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है। लेकिन घटना की तस्वीरें शुक्रवार को सामने आने के बाद ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मामले की जांच का आदेश दिया है।
हालांकि, ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने बताया कि बाइक ‘नो-पार्किंग’ जोन में खड़ी थी और टोइंग के दौरान बाइक सवार जान बूझकर उस पर बैठ गया।
इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया में सामने आने के बाद अब लोग ट्रैफिक डिपार्टमेंट के काम करने के तरीके पर नाराजगी जता रहे हैं। जिस दौरान बाइक सवार को ट्रैफिक डिपार्टमेंट के लोग उठा रहे थे, वह कह रहा था,’सर, मेरी बाइक नो-पार्किंग में नहीं है, मैं दो मिनट के लिए सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। मैंने अपनी बाइक पार्क नहीं की है, मैं तुरंत निकल रहा हूं, कृपया मेरे खिलाफ कार्रवाई न करें।’ आरोप यह है कि इतना कहने के बावजूद ट्रैफिक डिपार्टमेंट के लोग नहीं माने और व्यक्ति को बाइक के साथ उठा लिया।
देखें वीडियो
Traffic Police की नियम तोड़ कार्रवाई, सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को सवार समेत क्रेन से उठाया, देखें वीडियो @PuneTrafficU @punetrafficpolice @traffic_pune@FollowSPTM#Pune #TrafficAlert #Crane #lifted #Bike #TRP #news #ViralVideohttps://t.co/AXvCUnjf4O pic.twitter.com/5jYc4SFVAx
— The Rural Press (@theruralpress) August 20, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…