टीआरपी डेस्क। एक ट्रेनी एसडीओ पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वर्तमान में अफसर ट्रेनिंग के लिए गए हुए है। इधर युवती की शिकायत के आधार पर बिलासपुर के सरकंडा थाने में वन अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है, साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि आरोपी वन अधिकारी का नाम मानवेद्र मारकंडे है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, तीन साल पहले वन विभाग की परीक्षा की पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात कोचिंग सेंटर में मानवेंद्र मारकंडे से हुई थी। दोनों ही भिलाई के रहने वाले थे और बिलासपुर में रहकर वन अधिकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। इस दौरान मानवेंद्र ने युवती को शादी का झांसा दिया और कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। इस दौरान मानवेंद्र का सलेक्शन वन विभाग के एसडीओ के पद पर हो गया। नौकरी लगने के बाद अब वो पीड़िता से दूरी बनाने लगा और शादी करने से इनकार भी करने लगा था। पीड़िता जब उसको काॅल करती तो वो काॅल भी नहीं उठाता था। इस बात से आहत पीड़िता ने गुरूवार को सरकंडा थाने में आरोपी मानवेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।