बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि शिक्षा माफिया ने छत्तीसगढ़ में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि नर्सिंग का पेपर खुले आम बेचा गया और जब बात खुल गई तो पेपर लीक का बहाना बना कर परीक्षा रद्द कर दी गई।

आयुष विश्वविद्यालय द्वारा संचालित BSC NURSING की परीक्षा एक दिन पहले ही पर्चे लीक हो जाने के चलते निरस्त कर दी गई थी। इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय की विश्वसनीयता संदेह के दायरे में है। परीक्षा से पूर्व नर्सिंग के प्रश्न पत्र बाजार में खुलेआम बेचे जा रहे थे। इससे पता चलता है कि प्रदेश में शिक्षा माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं।

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

बृजमोहन अग्रवाल ने इस तरह पर्चे लीक होने को काफी गंभीर माना है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्षता से जाँच करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाये। वहीं उन्होंने परीक्षा भी निष्पक्ष ढंग से कराने की मांग की है और कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो इस तरह की परीक्षाओं में शामिल होने वालों का भविष्य बर्बाद हो जायेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net