रायपुर। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेशन बैस 4 दिवसीय प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजनीति में लौटने की चर्चाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उनका कहना है कि वह छत्तीसगढ़ की राजनीति में नहीं लौट रहे हैं। उनके बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है। वहीं राज्यपाल बैस ने पूर्व सांसद नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रवेश पर भी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि वो सक्रिय राजनीति से अभी दूर हैं।
बता दें कि रमेश बैस चार दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। वो अपने गृहग्राम चंदखुरी में श्रीरामचंद जी स्वामी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे। यह उनका पारिवारिक कार्यक्रम है, लेकिन इसमें प्रदेश भाजपा के तमाम प्रमुख नेता, और पदाधिकारी रहेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर