रायगढ़। छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला 18 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत टीकाकरण की श्रेणी में आ गया है। यहां इस वर्ग के सभी लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है और उम्मीद जताई है कि प्रदेश के दूसरे जिले भी जल्द ही शत-प्रतिशत टीकाकृत हो जायेंगे।

रायगढ़ छत्तीसगढ़ का पहला ज़िला बन गया जहां 18 से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज़ लग चुकी है।
आशा है कि दूसरे ज़िलों से भी जल्द ही ऐसी अच्छी ख़बर आएगी।
रायगढ़ के सभी अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं जागरूक जनता को बधाई। pic.twitter.com/3D2GKn1KvG
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 20, 2021
गौरतलब है कि रायगढ़ जिले के कलेक्टर भीम सिंह के दिशानिर्देश पर जिले भर में विशेष तरह से टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका परिणाम है कि यहाँ लोग बढ़चढ़ कर टीकाकरण अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…