नई दिल्ली। दुनियाभर अभी भी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है। इसे बचने के लिए देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही विशेषज्ञ अब भी कोरोना वायरस के खिलाफ दवा और वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है।

जिसमे शोधकर्ताओं को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने ऐसी नई एंटीबॉडी की पहचान की है, जो कोरोना के विभिन्न वैरिएंट के खिलाफ बेहद प्रभावी हो सकती है। शोधकर्ताओं के अनुसार, इस एंटीबाडी की मामूली डोज भी कोरोना के ज्यादातर वैरिएंट से उच्च स्तर पर सुरक्षा मुहैया करा सकती है।
एंटीबाडी आधारित नए उपचारों के विकास की दिशा में एक और कदम
अध्ययन के अनुसार, इस खोज से एंटीबाडी आधारित नए उपचारों के विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ा है। अमेरिका की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता माइकल एस डायमंड ने कहा, ‘मौजूदा एंटीबॉडी कुछ वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी हो सकती हैं, लेकिन सभी वैरिएंट से मुकाबला नहीं कर सकती हैं।’ शोधकर्ताओं ने कोरोना के व्यापक वैरिएंट के खिलाफ बेहद कारगर एंटीबाडी की तलाश में चूहों पर अध्ययन किया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…