नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन कोरोना महामारी के दौर में इस आंकड़े को भी खराब नहीं कहा जा सकता है। खिलाड़ी की फिल्में सिनेमाघरों में जैसे आंकड़े दर्ज कराती थीं, उन्हें देखते हुए यह आंकड़ा बहुत छोटा नजर आता है अक्षय कुमार की फिल्म यह कमाई तब कर रही है, जब महाराष्ट्र के सिनेमाघर बंद पड़े हैं और बाकी देश में थिएटर केवल 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ चल रहे हैं।

10 सालों में पहले दिन 5 करोड़ से कम की नहीं कमाई
अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम अगर सामान्य दिनों में रिलीज होती तो यह कई रिकॉर्ड तोड़ती लेकिन ऐसा नहीं है कि इसने कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं कराया है। पिछले 10 सालों में अक्षय कुमार की किसी भी फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ से कम की कमाई नहीं की है। ऐसे में बेल बॉटम अक्षय कुमार की इस दशक में सबसे लोएस्ट ओपनर बन गई है। आने वाले दिनों अक्षय कुमार खुद भी यह रिकॉर्ड तोड़ना नहीं चाहेंगे।
हंड्रेड करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है फ़िल्म
फिल्म बेल बॉटम से ट्रेड एक्सपर्ट्स को लगभग 30 करोड़ की कमाई की उम्मीद है। कोरोना के हालातों को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे है कि अगर बेल बॉटम 30 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रहती है तो माना जा सकता है कि यह 100 करोड़ी फिल्म है क्योंकि सामान्य दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छूना बेल बॉटम के लिए बिल्कुल मुश्किल नहीं होता।
लारा दत्ता के लुक चेंज की हो रही तारीफ
फिल्म बेल बॉटम को शानदार रिव्यू मिले हैं। बॉलीवुड लाइफ के अनुसार बेल बॉटम अक्षय कुमार के करियर की सबसे शानदार स्पाई थ्रिलर है और इसमें लारा दत्ता का काम बेहद उम्दा है। लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाने के लिए पूरा लुक चेंज किया, जिसके लिए उनकी तारीफ होनी ही चाहिए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…