हाईटेंशन वायर के चपेट में आने से 8 मवेशियों की मौत, भाठागांव खुडमुड़ा घाट के पास हुआ हादसा

रायपुर। शहर के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन अब मौत बनकर टूटने लगी है। सोमवार को भाठागांव खुडमुड़ा घाट के पास हाईटेंशन वायर के चपेट में आने से घास चरने गए 8 मवेशियों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और सीएसईबी की टीम मौके पर पहुंची और मवेशियों को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश है।

मिली जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से खेत से होकर गई हाईटेंशन तार आपस मे फंस कर टूट गई थी। इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई भी इसकी सुध लेने वहाँ नही पहुंचा। बता दें 2 दिन पहले ही एक मजदूर भी छत से गुजरे हाईटेंशन तार में झुलस गया जिसे डायल 112 की टीम ने बचा लिया था।

मालिकों को दिया जाएगा मुआवजा

गाय, भैंस आदि की करंट से मौत होने पर प्रत्येक पर 32 हजार आठ सौ रुपये का मुआवजा बिजली विभाग देता है। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर शहर आरए पाठक ने कहा कि करंट की चपेट में आकर मृत भैंसों के मालिकों को निर्धारित मुआवजा दिलाया जाएगा। इसके साथ ही व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर