रायपुर। दिल्ली नें राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच चल रही बैठक खत्म हो गई है। करीब 3 घंटे तक चली बैठक के खत्म होने के बाद सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर चर्चा हुई। मगर ढाई-ढाई साल को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई।

राहुल गांधी के साथ बैठक हुई। छत्तीसगढ़ की विभिन्न योजनाओं के बारे में बहुत विस्तार से चर्चा हुई: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल https://t.co/Vz6J0Sixy6 pic.twitter.com/GAmHqNvJhI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021
इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया भी शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ के संभागों के विकास को लेकर चर्चा हुई। ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर किसी प्रकार की कोई बात नहीं हुई। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी मीडिया को यही बयान दिया की 3 घंटे तक प्रदेश के विकास को लेकर विमर्श किया गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…