कोरबा। सोमवार देर रात कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें मरवाही विधायक डॉ केके धुर्वे के बड़े बेटे प्रवीण कुमार धुर्वे की मौके पर मौत हो गई। प्रवीण बांगो में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे। बताया जा रहा है की कार में तीन लोग सवार थे और हादसा इतना भयंकर था की प्रवीण समेत अन्य दो दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

- विधायक के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, बस और कार की भिड़ंत से मौके पर ही तोड़ा दम
वापसी के दौरान बस में जबरदस्त भिड़ंत
नेशनल हाइवे 130 कटघोरा से अम्बिकापुर में घटित यह दुर्घटना बेहद दर्दनाक बतायी जा रही है, रात्रि तकरीबन 12:30 बजे विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ध्रुव अपने सहयोगी अधिकारी जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर तथा ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते अपने कार्य बिंझरा से कार से बांगों वापसी के दौरान कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली के पास पेट्रोल पंप के समीप अम्बिकापुर की ओर से आ रहे रॉयल बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जोरदार थी की तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

रेस्क्यू कर निकाला गया शव
घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी तथा थाना प्रभारी नवीन देवांगन तथा बांगों पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और दर्घटना ग्रस्त कार बस में जाकर फंस जाने की वजह से तीनों मृतकों के शव को घण्टो रेस्क्यू कर गैस कटर के जरिये निकाला गया। इस दर्दनाक घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक ध्रुव कटघोरा पहुंच गए हैं और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कार्यवाही में जुट गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…