उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित होगा दुगली स्थित वन-धन विकास केन्द्र, मंत्री अर्जुन मुंडा के हाथों मिलेगा अवॉर्ड
उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित होगा दुगली स्थित वन-धन विकास केन्द्र, मंत्री अर्जुन मुंडा के हाथों मिलेगा अवॉर्ड

धमतरी। दुगली स्थित वन धन विकास केन्द्र को राष्ट्रीय अवार्ड केन्द्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुण्डा के जगदलपुर प्रवास के दौरान दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि वन धन विकास केन्द्र दुगली में क्रियाशील समूहों द्वारा विभिन्न वनोपज का प्रसंस्करण किया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत लघु वनोपज के अधिकतम उपार्जन करने के लिए ट्राइफेड (ट्रायबल कोपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) के 34 वें स्थापना दिवस को दुगली वन धन विकास केन्द्र को उक्त अवार्ड देने की घोषणा की गई। फलस्वरूप कल 27 अगस्त को जगदलपुर में केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री के हाथों वन धन विकास केंद्र दुगली को यह अवार्ड दिया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net