रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच गए हैं। सीएम के समर्थन में छत्तीसगढ़ से विधायक दल भी दिल्ली में डेरा डाले हुए है। खबर है कि सीएम भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ प्रभारी से काफी देर तक चर्चा हुई। इसके बाद वे राहुल गांधी से मुलाकात करने निकल चुके हैं।

दिल्ली में छत्तीसगढ़ के विधायकों का जमावड़ा
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार सुरक्षित है। 70 से ज्यादा विधायक है। मुझे बुलाया गया है इसलिए दिल्ली पहुंचा हूं। सीएम भूपेश बघेल के साथ ही करीब 50 विधायक दिल्ली में जुट गए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पहले ही दिल्ली में मौजूद हैं।
मुझे मिलने का कोई समय नहीं मिला है: टी एस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उपजे विवाद के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली में डटे हुए हैं। मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल और उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद भूपेश रायपुर लौट आए थे, लेकिन सिंहदेव दिल्ली में ही डटे रहे। सिंहदेव ने कहा है कि उन्हें मुलाकात का कोई समय नहीं मिला है।
Chattisgarh Health Minister TS Singh Deo arrives at Chhattisgarh Sadan, New Delhi, says "I have not been given any time," when asked whether he will be meeting anyone.
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel has also reached Delhi and is likely to meet Congress leader Rahul Gandhi today. pic.twitter.com/NNQXokaKCL
— ANI (@ANI) August 27, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…