रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कांग्रेस में मचे घमासान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह ने तीखा कटाक्ष किया है। रमन ने अपने भाजपा शासन काल के 15 साल की याद दिलाते हुए तंज किया है कि उनके कार्यकाल में सिर्फ विकास ही मुद्दा रहा है। उन्होंने टवीट किया है कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ न डोला था, न अड़ा था बस विकास आगे बढ़ा था..। आज छत्तीसगढ़ को याद आ रहे हैं तरक्की व समृद्धि के 15 साल।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सीएम बदले जाने की अटकलों के बीच दिल्ली में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के समर्थक अड़े हुए हैं। शुक्रवार को दिनभर सीएम बदले जाने के कयास लगाते रहे हैं। अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह इसी मुद्दे को लेकर हमलावर हो गए हैं।
15 साल तक छत्तीसगढ़
न डोला था, न अड़ा था
बस विकास आगे बढ़ा थाआज छत्तीसगढ़ को याद आ रहे हैं तरक्की व समृद्धि के 15 साल। pic.twitter.com/cTgelpYEym
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 27, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…