नई दिल्ली। बांग्लादेश के मास्को से ढाका जा रहे एक विमान के चालक को शुक्रवार को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद नागपुर एयरपोर्ट पर यात्री विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक विमान जब रायपुर के ऊपर से गुजर रहा था तभी पायलट को बेचैनी महसूस हुई और उसको दिल का दौरा पड़ गया। को-पायलट ने तुरंत कोलकाता एटीसी से संपर्क किया और पायलट की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। इसके बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर उतरने का निर्देश दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि इस बोइंग विमान में 126 यात्री सवार थे। विमान को पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर आपात स्थिति में उतारा गया और विमान चालक को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…