रायपुर। दिल्ली से रायपुर लौट रहे सीएम भूपेश बघेल का भव्य स्वागत करने की तैयारी है, इसीके मद्देनजर माना एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और दूर-दूर तक बैरिकेट्स लगाए गए है। विस्तारा के विशेष विमान से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधायकों के साथ दोपहर 2:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संबंध में जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक वे दिल्ली के एयरपोर्ट से 01 बजे सवार होने के बाद 2 :45 बजे विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अपने सभी मंत्रियों, विधायकों और निगम-मंडलों के अध्यक्षों के साथ रायपुर लौट रहे हैं। पहले ये प्लान था कि सभी मंत्री और विधायक के साथ सिर्फ मुख्यमंत्री रायपुर आएंगे, लेकिन अब खबर ये आ रही है कि निगम-मंडल के अध्यक्ष, महापौर रायपुर मुख्यमंत्री के साथ ही फ्लाइट से लौट रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…