नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) की ओर से शनिवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल के नए दिशानिर्देश जारी किए गए, देशभर में 30 सितंबर तक जारी रहेगा। वहीं कहा गया की कोरोना महामारी (COVID-19) को लेकर किए गए सभी रोकथाम के उपाय अगले माह के अंत तक जारी रहेंगे। साथ ही देशभर के राज्यों को कोविड प्रोटोकाल संबंधित जरूरी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। केंद्र ने देश भर में कोविड-19 प्रोटोकॉल पालन में कमी को लेकर आगाह किया है, और इस बात पर जोर दिया है कि जिन इलाकों में संक्रमण के मामले कम हैं वहां सुरक्षा के मद्देनजर नियमित तौर पर मॉनिटरिंग जारी रहे।

#COVID19 containment measures will remain in force up to September 30th, 2021: Ministry of Home Affairs (MHA) pic.twitter.com/QOuMa01STR
— ANI (@ANI) August 28, 2021
टेस्टिंग और मॉनिटरिंग रहेगी जारी
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए निर्देशों के अनुसार अब कोविड-19 संबंधित सभी प्रोटोकाल 30 सितंबर तक जारी रहेंगे। मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि त्योहारों के दौरान अधिक भीड़-भाड़ न हो इसका ध्यान रखा जाए और पांच नीतियों- टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड के लिए उपयुक्त व्यवहार पर फोकस जारी रखें। इसके अलावा जिन इलाकों में संक्रमण कम है वहां सुरक्षा के लिए टेस्टिंग और मॉनिटरिंग जारी रखें।
यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान के बाद पंजाब कांग्रेस में हो सकता बड़ा फैसला, राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हरीश रावत
बढ़ रहे वैश्विक मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह रिकार्ड आंकड़ों में बताया गया कि 24 घंटों में देश में कुल 46,759 नए मामले सामने आए हैं, जो लगभग दो महीनों में सबसे ज्यादा है। वहीं अमेरिका की जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताया कि Covid-19 के वैश्विक मामले बढ़कर 21.45 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44.8 लाख हो गई है। वहीं अबतक कुल 5.12 अरब लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…