नेशनल डेस्क। देश भर में जारी कोरोना वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना का खतरा घटा नहीं है। दरअसल लगातार चार दिनों से कोरोना महामारी के सक्रिय मामलों में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आज रविवार सुबह जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,083 नये मामले सामने आए है।

जिसके बाद देश में अब कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख 95 हजार 030 हो गया है। वहीं 35 हजार 840 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 18 लाख 88 हजार 642 हो गयी है। जबकि 460 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,37,830 पहुंच गया है।
सक्रिय मामलों की दर बढ़कर हुई 1.13 फीसदी
सक्रिय मामले बढ़ने की वजह से देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़कर 1.13 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घट कर 97.53 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
देश में अब तक 63 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टिका
देश में शनिवार को 73 लाख 85 हजार 866 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 63 करोड़ 09 लाख 17 हजार 927 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केरल में सोमवार से लगेगा नाइट कर्फ्यू
वहीं कोरोना के बढ़ते मामले और कोरोना की तीसरी लहर की टेंशन के मद्देनजर केरल सरकारने पूरे राज्य में नाइफ कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। सीएम पिनाराई विजयन ने शनिवार को नया आदेश जारी कर बताया, ‘रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बिना वजह घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। ये आदेश सोमवार से लागू हो जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…