कोरोना का कहरः भारत में पिछले 24 घंटे में 1 लाख के पार पहुंची नए कोरोना मरीजों की संख्या

टीआरपी डेस्क। देश में कोविड-19 मामलों में सबसे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इस बढ़ रहे कोरोना के मामले तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहे हैं। इसके साथ ही देश में भी ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इसी बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3,194 नए कोरोना केस सामने आए और 1,156 रिकवरी दर्ज़ की गई। इस अवधि में पॉजिटिविटी रेट 4.59% रहा। एक मौत दर्ज की गई है।

देश में काफी समय बाद शनिवार को कोरोना के सर्वाधिक 22,775 मामले पाए गए। 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचे ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 1548 हो गए।

केरल में आज 2,802 नए मामले सामने आए, 12 मौतें और 2,606 ठीक हुए; 19,180 पर सक्रिय मामले। मौत संख्या 48,113 के पार हो गया है। जिसके बाद सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा, केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार मृत्यु संख्या में 66 मौतों को जोड़ा गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर