गरियाबंद। जिले के फिंगेस्वर थाना क्षेत्र में पैसे के लेन-देन के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर के भतीजे की हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद से हत्यारे फरार हैं।

पैसे लेने बुलाया और कर दी हत्या…
फिंगेस्वर थाना क्षेत्र के सूखा नदी बोरिद मोड़ चौक पर संचालित फ्रेश चिकन सेंटर के संचालक नरहरि राजवनसी और मृतक संदीप चन्द्राकर के बीच मछली के व्यपार में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था। बताया जा रहा है कि नरहरि ने पैसे देने के बहाने संदीप चंद्राकर को दुकान में बुलाया। यहां संदीप के कुर्सी पर बैठते ही नरहरि ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर संदीप के ऊपर मुर्गा काटने वाले हथियार से हमला कर दिया। बुरी तरह घायल संदीप को छोड़कर हमलावर मौके से फरार हो गए।
इस घटना की सूचना पर यहां पहुंचे पुलिस के जवानों ने संदीप को फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहाँ चेकअप के दौरान ही डॉक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिली है कि मृतक संदीप पूर्व विधायक और वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य कृषि एवं बीज विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चन्द्रकर चंद्राकर के भाई मोती चंद्राकर का पुत्र था। हत्या की इस वारदात से फिंगेश्वर और महासमुंद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने मौके से फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…