कांग्रेस महासचिव माकन आ रहे हैं छत्तीसगढ़, सार्वजनिक सम्पत्तियों के मुद्रीकरण को लेकर करेंगे पत्रकार वार्ता

रायपुर। AICC के महासचिव अजय माकन 3 सितम्बर को रायपुर आ रहे हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि मोदी सरकार की कथित असफलताओं और निजी तथा सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने के मामले में अजय माकन पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करेंगे।

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने मुद्रीकरण के नाम पर देश की अनेक सार्वजनिक कंपनियों को लीज पर देने की घोषणा की है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आम लोगो तक अपनी बात पहुँचाने का फैसला किया है। इसीके तहत पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय नेता सभी राज्यों की राजधानियों में जाकर पत्रकार वार्ता करेंगे। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के महासचिव अजय माकन 3 सितम्बर को रायपुर आ रहे हैं, यहां राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को अजय माकन सम्बोधित करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर