टीआरपी डेस्क। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली दफा है जब एकसाथ 9 जजों ने शपथ ली है। जिनमें तीन महिला जज भी शामिल हैं। सभी ने आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। इसी के साथ यह भी साफ हो गया कि देश को सितंबर 2027 में जस्टिस बी.वी. नागरत्ना पहली महिला चीफ जस्टिस मिलने वाली हैं।

Delhi: Nine judges — Justices AS Oka, Vikram Nath, JK Maheshwari, Hima Kohli, BV Nagarathna, CT Ravikumar, MM Sundresh, Bela M Trivedi & PS Narasimha — take oath as Supreme Court judges
(Photo – Supreme Court) pic.twitter.com/fWeB4HIJF9
— ANI (@ANI) August 31, 2021
बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ कि शपथ ग्रहण समारोह सुप्रीम कोर्ट परिसर के बाहर आयोजित किया गया। कॉलेजियम ने ही इन 9 नामों की सिफारिश की थी। फिर केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसको हरी झंडी दिखा दी थी।
ये 9 बने सुप्रीम कोर्ट के जज
– जस्टिस ओका
– जस्टिस विक्रम नाथ
– जस्टिस जे.के. माहेश्वरी
– जस्टिस हिमा कोहली
– जस्टिस बी.वी. नागरत्न
– जस्टिस सी. टी. रविकुमार
– जस्टिस एम.एम. सुंदरेश
– जस्टिस बेला एम त्रिवेदी
– जस्टिस पीएस नरसिम्हा
तीन महिला जजों ने भी ली शपथ
आज सुप्रीम कोर्ट को तीन नई महिला जज मिली हैं। बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट की तीसरी सबसे वरिष्ठतम न्यायाधीश नागरत्ना के अलावा गुजरात उच्च न्यायालय की पांचवीं सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी और तेलंगाना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश हिमा कोहली को भी उच्चतम न्यायालय का जज बनाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट में कुल 34 जजों की स्वीकृत संख्या है। इसमें अभी 24 जज कामकाज देख रहे हैं। 9 जजों के आने के बाद भी एक सीट खाली रहेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…