ISKCON के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद की जयंती के मौके पर आज शाम 125 रुपए का स्मृति सिक्का जारी करेंगे PM मोदी
ISKCON के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद की जयंती के मौके पर आज शाम 125 रुपए का स्मृति सिक्का जारी करेंगे PM मोदी

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को ISKCON के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री कायार्लय के अनुसार इस दौरान पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक सभा को संबोधित भी करेंगे। समारोह शाम 4.30 बजे शुरू होगा। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी मौजूद रहेंगे।

जानें कौन है स्वामी प्रभुपाद

स्वामी प्रभुपाद ने इस्कॉन की स्थापना की थी। इसे सामान्य तौर पर हरे कृष्ण आंदोलन के तौर पर जाना जाता है। इस्कॉन ने गीता जैसे वैदिक साहित्य का दुनिया भर में प्रचार-प्रसार किया। साथ ही इनका 89 भाषाओं में अनुवाद भी कराया। स्वामी प्रभुपाद ने 100 से ज्यादा मंदिरों की स्थापना की और दुनिया को भक्ति योग का मार्ग दिखाने वाली कई किताबें लिखीं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net