अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन के बाद मरवाही पहुंचे भूपेश, 40 से अधिक विधायक भी दशगात्र कार्यक्रम में हुए शामिल
अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन के बाद मरवाही पहुंचे भूपेश, 40 से अधिक विधायक भी दशगात्र कार्यक्रम में हुए शामिल

मरवाही। दो दिवसीय दौरे पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमरकंटक पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अमरकंटक प्रवास के दौरान नर्मदा मईया की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने अमरकंटक के अरंडी घाट में डुबकी लगाई और स्नान किया। बघेल ने कपिलधारा सीताराम चक्रधारी बाबा आश्रम का भ्रमण भी किया। उन्होंने मां नर्मदा और पार्वती मंदिर में विशेष पूजा की और भगवान शिव का अभिषेक किया। पूजा-पाठ के बाद भूपेश बघेल ने कल्याण आश्रम पहुंचकर बाबा कल्याण दास से मुलाकात की और काफी देर तक उनसे चर्चा की।

अमरकंटक के दौरे के बाद भूपेश बघेल जीपीएम में अपनी पार्टी के विधायक केके ध्रुव से मिले जिनके पुत्र का कुछ दिन पहले ही एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था। यहां डॉक्टर ध्रुव के बेटे के दशगात्र कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ ही 40 से अधिक कांग्रेस के विधायक भी शामिल हुए। यह दूसरी बार है जब प्रदेश के कांग्रेस विधायक इतनी बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। इससे पहले यहां से करीब 50 विधायक 27 जुलाई को भूपेश बघेल के समर्थन में दिल्ली गए थे। प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए इस जमावड़े को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर