स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आज चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। जहां मुकाबला का आगाज हो गया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ट्रॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है।

वहीं आज भी रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। कप्तान विराट कोहली ने चार तेज़ गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतरने का फसैला लिया है। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। वहीं इंग्लिश टीम भी दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।
4th Test में उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को मिला मौका
इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स और ओली पोप की वापसी हुई है। इन दोनों को जोस बटलर और सैम कर्रन की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा आज भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…