BSE Sensex ने पार किया 58,000 का लेवल, निफ्टी 17,300 से आगे निकला

मुंबई/नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार सुबह bse सेंसेक्स में 229 अंक की तेजी दर्ज की गई और यह 58,081.12 अंक के लेवल पर पहुंच गया। सेंसेक्स की चाल से मुकाबला करते हुए NSE Nifty ने भी पिछले दिन के कारोबार की तुलना में 78 अंक की तेजी दिखाई और यह 17,311 के लेवल को पार कर गया।

इन शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

निफ्टी 50 में सबसे अधिक मुनाफे में कारोबार करने वाले शेयरों में कोटक बैंक के शेयर में करीब दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही ग्रासिम, RIL, आयशर मोटर्स और टाइटन जैसी ब्लू चिप कंपनियों के शेयरों में भी शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई।

किन शेयरों में आई कमजोरी

सेंसेक्स में कमजोरी दिखाने वाले शेयरों में HDFC लाइफ सबसे कमजोर चल रहा था। शेयर बाजार की तेजी के दौर में HDFC लाइफ में 1.77 फीसदी की कमजोरी आई। इसके साथ ही HCL टेक, TCS, टेक महिंद्रा और सिप्ला जैसी कंपनियों के शेयरों में भी कमजोरी दर्ज की गई।