सुपर मार्केट में चाकूबाजी, 6 घायल 3 गंभीर, मुठभेड़ में आरोपी ढेर

टीआरपी न्यूज। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के साथ ही आतंकी संगठन आईएस की आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हो गई है। काबुल में एयरपोर्ट पर आत्मघाती आतंकी हमले के बाद अब न्यूजीलैंड में आतंकी हमले की घटना हुई है।

न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में आईएस से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी ने सुपर मार्केट में 6 लोगों में अचानक चाकू से हमला कर दिया है। हालांकि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हिंसक चरमपंथी को गोली मारकर खत्म कर दिया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने हमले के लगभग 60 सेकंड बाद ही घटनास्थल पर पहुंचकर हमलावर को गोली मार दी।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सुपर मार्केट में हुई इस वारदात को आतंकवादी हमला बताया। जेसिंडा ने बताया कि हमलावर श्रीलंकाई नागरिक था और लंबे समय से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़ा हुआ था। संदिग्ध आतंकी पर देश की सुरक्षा एजेंसियों बीते 5 साल से निगाह रख रही थी। जेसिंडा अर्डर्न ने बताया आतंकी द्वारा किए गए हमले में घायल लोगों में अस्पताल में भर्ती किया गया है और तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर