पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने आज शनिवार को यह फैसला जारी किया है। यह फैसला राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ी राहत की खबर मानी जा रही है।

दरअसल ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए छह महीने के अंदर किसी विधानसभा सीट से चुनाव जीतना होगा। अगर ऐसा नहीं होता तो उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ेगा।
लेकिन चुनाव आयोग के इस फैसले ने ममता बनर्जी के विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। TMC विधायक ने भबानीपुर सीट से इस्तीफा दिया था। भबानीपुर सीट पर 30 सितंबर को मतदान होगा और 3 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।
पश्चिम बंगाल राज्य के विशेष अनुरोध पर लिया गया उपचुनाव कराने का निर्णय
चुनाव आयोग ने हालांकि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 31 अन्य निर्वाचन क्षेत्रों पर उपचुनाव को टाल दिया है। देश के शीर्ष चुनाव निकाय ने कहा संवैधानिक आवश्यकता और पश्चिम बंगाल राज्य के विशेष अनुरोध पर विचार करते हुए, एसी 159 – भबानीपुर सीट के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।‘
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…