अपने मूल विभाग भेजे गए डॉ. प्रभाकर सिंह, इंदिरा गांधी कृषि विवि में फिर संभालेंगे कुलसचिव की जिम्मेदारी

रायपुर। कृषि विभाग द्वारा डॉ. प्रभाकर सिंह को उनके मूल विभाग में भेज दिया गया है। उन्हें एकबार फिर से इंदिरा गांधी कृषि विवि में कुल सचिव की जिम्मेदारी दे दी गई है। इस संबंध में शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि इंदिरा गांधी कृषि विवि में दो कुलसचिव की नियुक्ति कर दी गई थी।

इसे लेकर कृषि विवि की साख पर सवाल उठने लगे थे। जिससे देखते हुए डॉ.प्रभाकर सिंह को फिलहाल शासन से आगामी आदेश आने तक एक जुलाई 2020 से छुट्टी पर भेज दिया गया था।

पढ़ें आदेश

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर