रायपुर। महिला आयोग में एक डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन से जुड़े रेजिडेंट डॉक्टर्स काली पट्टी बांधकर काम कर रहे है।

कल ही महिला आयोग के दफ्तर में चेयरमैन किरणमयी नायक के पी.ए. अभिषेक सिंह ने डॉ मनोज लोहाटी को कमरे में बंद कर उनकी पिटाई कर दी थी, इस घटना को लेकर बवाल मच गया और मारपीट के आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया गया। इस मामले में पिटाई के शिकार डाक्टर सुयश हास्पीटल के डायरेक्टर हैं।
इस घटना के विरोध में काली पट्टी लगाकर काम कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि कल तक करवाई नहीं हुई तो जूनियर्स डॉक्टर्स (जुडो) द्वारा अपनी सारी सेवाएं बन्द कर दी जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…