टीआरपी डेस्क। कार्य में लापरवाही बरतने वाले संभागीय अभियंता पर गाज गिरी है। लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के अवर सचिव के.के. भूआर्य ने संभागीय अभियंता के. आर. गंगेश्री को निलंबित कर दिया।

लोक निर्माण विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रभारी कार्यपालन अभियंता के.आर. गंगेश्री ने बिलासपुर में वित्तीय वर्ष 2020-21 (माह मई 2020 से जनवरी 2021 तक) में गैर अनुबंध में अत्यधिक व्यय कर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही और शिथिलता बरती है।
जिस कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम-9(1)(क) के तहत के.आर. गंगेश्री को निलंबित कर दिया गया है। इसी के साथ ही उन्हें बस्तर मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें निर्वहन भत्ता दिया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…