धर्मातंरण मामला: पुरानी बस्ती थाने में पादरी से मारपीट और उत्पात करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। Conversion In Raipur। धर्मातंरण मामले में पुरानी बस्ती थाने में पादरी से मारपीट और उत्पात करने वाले दो आरोपी संजय सिंह और मनीष साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब भी पांच आरोपी फरार हैं। बता दें कि पुरानी बस्ती थाने में कल दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पुलिस ने दर्ज किया है। मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है।

बताते चलें कि धर्मातंरण की शिकायत को लेकर रविवार को पुरानी बस्ती थाने में बजंरग दल, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने वहां बैठे पादरी प्रकाश मसीह की जमकर पिटाई कर दी।

मामले में पुलिस ने संभव शाह, विकास मित्तल, मनीष साहू, शुभंगर द्विवेदी, संजय सिंह, अनुरोध शर्मा और शुभम अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया था। थाने में हुई इस घटना से नाराज एसएसपी अजय कुमार यादव ने थाना प्रभारी यदुमणी सिदार को हटा दिया था। हालांकि, शासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अजय यादव का ट्रांसफर पुलिस हेडक्वार्टर में कर दिया, उनकी जगह दुर्ग से एसपी प्रशांत अग्रवाल को लाया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर