नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां छत्तीसगढ़ में छिपे गांव के बच्चों का टैलेंट उभरने लगा है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रहने वाले सहदेव अभी कुछ महीने पहले ही बचपन का प्यार गाना गाकर रातों रात स्टार बन गया है। इसी के कड़ी में अब उनका नया वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह नेटफ्लिक्स की पॉप्युलर सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ का ‘बेला चाओ’ सॉन्ग, गा रहे हैं।

सहदेव का यह वीडियो भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है और लोग एक बार फिर इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और सहदेव की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बचपन का प्यार के बाद सहदेव का ये गाना भी इंटरनेट पर हुआ ट्रेंड#BachpanKaPyaar #SahdevDirdo #BellaCiao #Song #Viral #Video https://t.co/uXe5gPpgQy pic.twitter.com/IwB70DlAiQ
— The Rural Press (@theruralpress) September 7, 2021
वही आपको बता दें प्रदेश के एक के बाद एक बच्चों का टैलेंट सोशल मीडिया में सामने आ रहा है। सहदेव के बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के एक बच्चे का वीडियो भी वायरल हो रहा था। जिसमे बच्चा हनी सिंह का गाना गाता नजर आ रहा था। बच्चा हूबहू हनी सिंह के गाने की कॉपी करता नजर आ रहा था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…