रायपुर। बीते दिनों पुरानी बस्ती थाने में धर्मांतरण के मामले में एकतरफा कार्रवाई का आरोप भारतीय जनता पार्टी ने लगाया है। इसी मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में भाजपा जिला इकाई के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता पुरानी बस्ती थाने में पहुंचे। इस दौरान पुलिस को ज्ञापन सौंपकर मांग की गयी कि संबंधित मामले में धर्मान्तरण कराने वालों के खिलाफ भी कFIR दर्ज किया जाये।

गौरतलब है कि धर्मांतरण के मामले में पुलिस द्वारा थाने में बुलाये गए पादरी के ऊपर बजरंग दल और दूसरे संगठनों के लोगो ने हमला कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने 7 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…