नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण छाए हुए हैं। भारत ने मेजबान टीम को चौथे टेस्ट में 157 रन से मात दी और इसमें शार्दुल ठाकुर का योगदान अहम रहा। ठाकुर अपने इस शानदार प्रदर्शन के कारण इस समय चर्चा का केंद्र बने हुए हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर नया नाम दिया जा चुका है। जिसके बाद से ही किंग, हिटमैन, थाला- किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि ये निकनेम किसके हैं। हालांकि, ऐसे भी कुछ लोग हैं, जिनके निकनेम उन्हें सबसे अलग बना देते हैं। सोशल मीडिया पर शार्दुल के हजारों मीम्स बनाए जा रहे हैं। जिसमें ‘लॉर्ड’ नाम से फैंस शार्दुल को ट्रेंड कर रहे हैं। हजारों तरह के मीम्स में शार्दुल को लॉर्ड वर्ड के साथ बाहुबली, स्पाइडर मैन, एवेंजर आदि के साथ दिखाया गया है।

शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों (57 और 60) में अर्धशतक जमाए व कुल तीन विकेट झटके। ठाकुर ने द ओवल में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में केवल 36 गेंदों में 57 रन बनाए थे और भारत को कम स्कोर पर ऑलआउट होने से बचा लिया था। वही भारतीय टीम की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी।
देखिए फैंस ने कितने एक से एक शानदार मीम्स शेयर किए
Lord Shardul Thakur comes to bat #IndvsEng pic.twitter.com/Mzaspr07Bf
— D Jay (@djaywalebabu) September 5, 2021
Follow @RunMachineVK_18 for more
— ViratKohliFC (@RunMachineVK_18) September 6, 2021
https://twitter.com/ReaderYyz/status/1434943972716072966?s=20
https://twitter.com/mehranzaidi/status/1434503330068271106?s=20
Scenes in the dressing room after Lord Shardul scores more in one innings than Rahane has in his last three.#ENGvIND #Cricket pic.twitter.com/Z6v8uiXLA4
— Not Daniel Alexander (@_UnrealDaniel) September 3, 2021
https://twitter.com/ShivaDhonifan7/status/1434514209685983232?s=20
https://twitter.com/SonySportsIndia/status/1434519290078642188?s=20
ठाकुर अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
ठाकुर ने इंग्लैंड के जमीन पर सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके बाद से ठाकुर की जमकर तारीफ हो रही है। जब शार्दुल ठाकुर से इस बारे में सवाल किया गया कि आप लॉर्ड शार्दुल के नाम से मशहूर हो गए हैं, वही बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें ठाकुर ने कहा था कि सभी से जितना प्यार मिल रहा है, वो उससे काफी खुश हैं। बीसीसीआई ने वीडियो का कैप्शन दिया था, ‘टीम के साथियों से मिले प्यार से बहुत खुश हैं।
https://twitter.com/BCCI/status/1433655998611341313?s=20
सभी का प्यार है जो मुझे ये निकनेम दिया
शार्दुल ने इस बारे में कहा, ‘मेरे ख्याल से मेरे दो ही निकनेम हैं। लॉर्ड तो मीम भर है, जो मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर शुरू हुआ। मगर हां, बहुत खुश हूं कि मुझे टीम के साथियों और सभी से इतना प्यार मिला कि उन्होंने मुझे एक निकनेम दे दिया। तो इस बारे में बहुत खुश हूं।’ ठाकुर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट में 157 रन से मात दी और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से खेला जाएगा।