रायपुर। भारतीय डाक विभाग ने छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) परीक्षा 2020 का परिणाम और मेरिट सूची के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए परीक्षा दी थी, वे अब इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ पोस्ट ऑफिस रिजल्ट और मेरिट सूची 2021 चेक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक 1137 पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी। अब विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgpost.gov.in या appost.in के माध्यम से जीडीएस परिणाम 2021 की घोषणा कर दी है। साथ ही आप मेरिट सूची भी देख पाएंगे।

सामान्य तौर पर जिस तरह से रिजल्ट जारी किए जाते हैं इस बार ऐसा नहीं किया गया है। यानी एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करके क्रेडिंशियल भरा जाता है फिर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इसके बजाय एक पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों की सूची, उनका प्रतिशत, श्रेणी, विभाजन आदि शामिल हैं। मेरिट सूची में छत्तीसगढ़ जीडीएस सर्कल III के साथ उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर, पोस्ट का नाम और ब्रांच ऑफिस का नाम शामिल है। उम्मीदवार अपने स्कोर के साथ ये डीटेल्स भी चेक करें।
स्कोर के साथ डीटेल्स इस तरह करें चेक
- ऊपर बताई गई डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें।
- यहां, ‘Chhattisgarh (1137 Posts)’ लिकं पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम डाउनलोड हो जाएगा।
- Ctrl+F टाइप करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करें।
- उम्मीदवार रिजल्ट की प्रिंटआउट कॉपी अपने पास रखें।
- जीडीएस सिलेक्शन लिस्ट में चेक करें ये डीटेल्स
वेतन
- टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे/स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए: बीपीएम – 12,000 रुपये और एबीपीएम या डाक सेवक- 10,000 रुपये
- टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे/स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए: बीपीएम – 14,500 रुपये और एबीपीएम या डाक सेवक- 12,000 रुपये।
इन राज्यों के रिजल्ट जल्द
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के बाद पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दिल्ली सर्कल में जीडीएस जॉब की प्रक्रिया चल रही है। इन सभी सर्कल के जीडीएस रिजल्ट आने वाले हफ्तों में घोषित होने की उम्मीद है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…