बीजापुर। सर्चिंग के दौरान STF और CRPF के जवानों को बड़ी सफलता मिली है।आठ सितंबर को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जवानों ने नेन्ड्रा के जंगलो मे माओवादी द्वारा निर्मित स्मारक ध्वस्त किया है। साथ ही IED विस्फोट की घटना मे शामिल 3 माओवादी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी बासागुड़ा थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को एसटीएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और कोबरा बटालियन के जवानों को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब मुरदंडा गांव के जंगल में था तभी सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
विस्फोट घटना में शामिल होने का आरोप
पकड़े गये माओवादी दो तारीख को तिमापुर टेकरी में पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल थे। गौरतलब है कि इस घटना में सीआरपीएफ के एक जवान के पैर में गंभीर चोंट आई थी। पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ इस महीने की जिले के तिमापुर गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट करने की घटना में शामिल होने का आरोप है।
बीजापुर के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरदंडा गांव में तीन नक्सलियों कुंजाम सन्ना (30), कड़ती भीमा (31) और निवासी नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा को कड़ती सुला (21) गिरफ्तार कर लिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…